BHOPAL: राजधानी(BHOPAL BIG NEWS) से अपराध की बड़ी खबर सामने आई है।मामला टीटी नगर थाना क्षेत्र का है। जहां एक दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी दोनो दोस्त थे।और साथ में शराब पी रहे थे।उसी दौरान मृतक ने आरोपी की नाबालिक बेटी पर कॉमेंट कर दिया ।जिससे नाराज होकर उसके पिता ने हत्या कर दी।हत्या की वजह गुस्से को बताया जा रहा है।वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
भोपाल की और बड़ी खबरें-BHOPAL BIG NEWS
नगरीय प्रशासन मंत्री ने साधा निशाना
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह जी… कांग्रेस अपने आप को देशभक्त मानती है पर देश की जनता नहीं मानती…वहां देश का कुछ है ही कहां… जो भी है विदेशी है… कांग्रेस अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। गांधीजी के अंतिम निर्देश को जल्दी ही पूरा करेगी…!
पंचायत व निकाय चुनाव को लेकर बोले मंत्री भूपेंद्र सिंह
पंचायत व निकाय चुनाव को लेकर बोले मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है।बोलते हुए कहा कल पंचायत चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन था।प्रदेशभर में कई जगह भाजपा समर्थित सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं।इसके साथ ही जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य भी निर्विरोध चुने गए हैं।कांग्रेस किसी भी चुनाव में फाइट में नहीं है।कांग्रेस बस यही प्रयास करती है कि भाजपा से कोई टूट कर आ जाए और हम उसे टिकट दे दें।कांग्रेस के पास खुद का कुछ भी नहीं बचा है।कांग्रेस में लोग बचे नहीं हैं, जो बचे हैं वह छोड़ रहे हैं।
भोपाल– अयोध्या नगर क्षेत्र में हुआ मर्डर
अयोध्या नगर क्षेत्र में एक युवकी की पत्थर से मार मार कर हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है मृतक के सर में चोट लगने से हुई मौके पर मौत।वारदात को अज्ञात बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया ।वहीं युवक की लाश अयोध्या नगर क्षेत्र के एन सेक्टर स्थित सरस्वती स्कूल के पास मिली ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
भोपाल– भदभदा पुल से युवक ने लगाई तालाब में छलांग
भदभदा पुल से युवक ने तालाब में छलांग लगाई। जिससे डूबने से युवक की हुई मौत हो गई।वहीं नगरनिगम गोताखोरों ने युवक का शव पानी से निकाल लिया है।बताया जा रहा है मृतक युवक कोटरा सुल्तानाबाद का रहने वाला था ।तालाब में छलांग लगाने का कारण अभी अज्ञात है।मामले की जांच कमला नगर पुलिस कर रहीं है।