Plane Crash On No Fly Zone: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला आया है जिसमें रेहोबोथ बीच इलाके में नो फ्लाई जोन में अचानक विमान घुसने बड़ा हादसा होते-होते टला।
बाल-बाल बचे जो बाइडेन
आपको बताते चलें कि, विमान के आज अचानक नो फ्लाई जोन में घुसने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर जो बाइडेन को उनकी पत्नी के साथ तुरंत सेफ हाउस में भेजा गया। इसे लेकर खबर आई कि, एक छोटा निजी हवाई जहाज राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर के वेकेशन होम के पास गलती से नो फ्लाई जोन में घुस आया था।