नई दिल्ली। हर व्यक्ति की ख्वाहिश (Vastu Tips for Money) होती है कि Vastu Tips उसका जीवन खुशियों से भरा हो। साथ ही कभी तंगी न आए। पर कभी—कभी हालात ऐसे बन जाते हैं कि उनकी जिंदगी में आर्थिक तंगी आ जाती है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें करके आप मालामाल हो सकते हैं।
मंगलवार को करें भुगतान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर दिन का एक अलग महत्व और विशेषता होती है। आपने कई बार सुना होगा। लोग कहते हैं मंगलवार को उधार नही देना चाहिए। ऐसे में अगर आप भी आर्थिक तंगी से दूर रहना चाहते हैं तो कोशिश करें कि मंगवार को ही चीजों का भुगतान करें। कई बार ऐसी सलाह दी जाती है कि कि घर का किराया, दुकान का किराया, बैंक की किश्त, स्कूल की फीस या इसी तरह कई चीजों का भुगतान करने के लिए मंगलवार का दिन चुनना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को पैसों का भुगतान करने से जल्दी कर्ज से मुक्ति मिलती है। इतना ही नहीं इससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।
वॉशरूम की दिशा से भी पड़ता है फर्क
वास्तुशास्त्र में हर चीज के लिए दिशा निर्धारित की गई है। जिसके घर में रखी और बनी हर चीज हम पर सीधा असर डालती है। यही वजह है कि घर बनवाते समय छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखा जाता हैं अगर आपका वॉशरूम घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि कहा जाता है कि दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्नान घर बनाना अशुभ माना जाता है।
ये वास्तु टिप्स जानना है जरूरी —
आप जब भी चाहते हैं कि घर में लक्ष्मी का वास बना रहे तो इसके लिए घर बनवाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रवेश द्वार घर के उत्तर पूर्व की ओर या दक्षिण पूर्व की ओर हो।
वहीं घर की रसोई घर की बात करें तो ये हमेशा ईशान कोण में होनी चाहिए।
घर का बाथरूम उत्तर-पश्चिम दिशा में बनवाना चाहिए।
घर में कुछ ऐसे पौधें जरूर लगाने चाहिए जो काफी लाभकारी होते हैं। इसमें मनी प्लांट भी शामिल है।
घर की तिजोरी के लिए पश्चिम दिशा बेहद शुभ मानी जाती है।
घर में पौधा लगाना भी बहुत फायदेमंद माना गया है।