कानपुर।Kanpur Violence इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। बाजार बंद कराने के ऐलान से नाराज दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया। इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए है।
जानें किस वजह से हुआ पथराव
आपको बताते चलें कि, यह पथराव का माहौल खासतौर पर मुस्लिम नेता हयात जफर हाश्मी के बाजार बंद आह्वान से हुई थी। जहां पर आज बाजार बंद होने की वजह से दो पक्षों में विवाद गर्मा गया। बता दें कि, दोपहर करीब 3 बजे दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। जिसके बाद पथराव शुरू हुआ। इसमें कई लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के डिबेट से पनपा उपद्रव
आपको बताते चलें कि, बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद साहब पर टिप्पणी किए जाने से मुस्लिम समाज नाराज था।