RAIPUR: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ से “मास्टर आफ जर्नलिज्म” 2019 में टॉप करने पर राजकुमार पाण्डेय को पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उइके ने “गोल्ड मेडल” एवं “पत्रकारिता की उपाधि” प्रदान की. इस गोल्ड मेडल को पाकर राजकुमार ने कहा पूरा श्रेय माता-पिता एवं गुरु प्रोफेसर पंकज नयन पाण्डेय व डॉ नृपेंद्र शर्मा को जाता है. इसके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे उन्मुख करने वाले मेरे बड़े भैया, मेरे मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ पत्रकार मनीष दिवेदी का अभूतपूर्व योगदान रहा है, जिन्होंने मुझे इस विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए भेजा. आभार एवं धन्यवाद.
मूलत: राजकुमार पांडे उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं जिन्होंने 2016 में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता अवम जनसंचार विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के एमजी डिपार्टमेंट में प्रवेश लिया जहां से उन्होंने परास्नातक की पढ़ाई की इस दौरान कठिन परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप उन्होंने 2019 में विश्वविद्यालय में टॉप किया. हालांकि हालांकि कोरोनावायरस के चलते विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह कई वर्षों से आयोजित नहीं हो सका जिसके कारण छात्रों को काफी इंतजार करना पड़ा. एक लंबे समय बाद 30 मई, हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल शामिल हुई. जिन्होंने इस मौके पर पत्रकार राजकुमार पांडे को गोल्ड मेडल एवं पत्रकारिता की उपाधि प्रदान की.
बता दें कि राजकुमार बैचलर आफ साइंस केमिस्ट्री से एमएससी केमिस्ट्री एवं संगीत प्रभाकर की भी शिक्षा प्राप्त की है. मास्टर ऑफ जर्नलिज्म डिपार्टमेंट, 2019 में राजकुमार पाण्डेय, 2020 आशुतोष सिंह ठाकुर एवं 2021 में वेदव्यास समरथ को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. इन सभी छात्रों ने प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करके विश्वविद्यालय समेत अपने पूरे समाज का नाम रोशन किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके, पूर्व पत्रकार एवं महासचिव ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन एनके सिंह, बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के महापौर एजाज ढेबर इस मौके पर मौजूद रहे.