iQOO Neo 6 5G On Amazon: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक ऐसा फोन आया है जो आपको खास फीचर्स देने के साथ ही 80W की फास्ट चार्जिंग देता है। अमेजन पर इस फोन को खरीदने के लिए आपको बड़ी छूट मिल रही है।
जानें क्या है इसके बेहतरीन फोन
आपको इस फोन के खास फोन की जानकारी देते चलें तो, –
1- इस स्मार्टफोन में आपको ऑटोफोकस के साथ 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है जहां पर फोन में GW1P sensor, 8MP का वाइड एंगल और 2MP मैक्रो मोड कैमरा है. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा भी आपको इसमें मिलता है।
2- इस फोन में स्टोरेज केपेसिटी की बात की जाए तो, फोन में 8GB रैम है और 128GB स्टोरेज है. दूसरे ऑप्शन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है. फोन में ब्लू कलर के दो शेड लॉन्च किये हैं।
3- इस फोन में बैटरी की क्षमता 4700mAh की है जहां पर इसे 2 मिनट चार्ज करने पर पूरे दिन चलती है और आप बिना रूकावट गेमिंग का मजा ले सकते हैं. फोन में 80W फास्ट चार्जिंग भी है जिससे फोन क्विक चार्ज हो जाता है फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
जानें अमेजन पर कैसे खरीदें
यहां पर इस फोन को खरीदने के लिए अमेजन की साइट बेहतर ऑफर दे रही है जहां पर इस फोन की कीमत है 34,999 रुपये लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में 14% का डिस्काउंट के बाद मिल रहा है 29,999 रुपये में. ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर इस फोन पर 3 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. फोन पर हजार रुपये का एमेजॉन कूपन भी मिल रहा है. इस फोन पर 13,550 रुपये का एक्सचेंज बोनस है। इस फोन में आपको लॉन्चिंग ऑफर में 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलती है।