नई दिल्ली। National Herald Case इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समन भेजा है। जहां पर 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
कांग्रेस ने दी जानकारी
इस खबर को लेकर कांग्रेस ने जानकारी देते हुए बताया कि, मामले में इस मामले में सोनिया गांधी पूछताछ में शामिल होंगी। अगर, राहुल दिल्ली में रहे, तो वे भी पूछताछ में जाएंगे। जहां पर बताते चलें कि, पहले इस मामले में एजेंसी ने नेशनल हेराल्ड केस की जांच में बुलाया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने लगाया था आरोप
आपको बताते चलें कि, 2014 में सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें स्वामी ने गांधी परिवार पर 55 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इस मामले में केंद्र सरकार पर कांग्रेस ने निशाना साधा है।