Minister Satyendra Jain Case: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Minister Satyendra Jain) के केस में आज कोर्ट का फैसला आया है जहां पर 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेजा गया।
जानें वकील ने क्या दी जानकारी
इस मामले में एडवोकेट ऋषिकेश कुमार ने बताया कि, कल ED ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया था और आज उनको कोर्ट में पेश किया है। ED ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने उनको 9 दिन की रिमांड पर भेजा है। सत्येंद्र जैन 9 जून को फिर से पेश होंगे। यह एक तरह से राजनीतिक रूप से प्रेरित मामला है। इस मामले में कोई नया तथ्य सामने नहीं आया है और ED ने पुराने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।
कल ED ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हिरासत में लिया था और आज उनको कोर्ट में पेश किया है। ED ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने उनको 9 दिन की रिमांड पर भेजा है। सत्येंद्र जैन 9 जून को फिर से पेश होंगे: ऋषिकेश कुमार, एडवोकेट pic.twitter.com/AiHD1o0N1E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2022
जानें सीएम केजरीवाल ने क्या कहा-
यहां पर इस मामले पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार किया है। मैंने सत्येंद्र जैन के मामले के सारे कागज़ात देखे हैं…केस फर्जी है। हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त है, हमलोग भ्रष्टाचार को देश के साथ गद्दारी मानते हैं।
पढ़ें ये खबर