West Bengal Madhyamik Results 2022: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) द्वारा आगामी 3 जून को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित होंगे। बताते चलें कि, परीक्षा का आयोजन 7 से 16 मार्च तक किया गया था।
11 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा
आपको बताते चलें कि, मार्च में सम्पन्न हुई परीक्षा के नतीजे 3 जून को सुबह 9 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। बताते चलें कि, परीक्षा में 11.18 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। कोरोना की वजह से परीक्षा रद्द भी हुई थी। वही अब कोरोना के प्रोटोकॉल के साथ आयोजित की गई थी। बता दें कि, फाइनल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने पंजीकरण नंबर, रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
इन तरीकों से नतीजे कर सकते है चेक
आपको अपने नतीजो को चेक करने के लिए इन स्टेप को फॉलो कर सकते है।
- रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद वह होमपेज पर पश्चिम बंगाल माध्यमिक रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब उन्हें अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
- अब छात्र सबमिट पर क्लिक करें, इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- अब छात्र रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।