नई दिल्ली। Minister Satyendra Jain Arrested इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बीते दिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था वहीं पर आज इस मामले पर कोर्ट में पेश किया जाएगा और पूछताछ होगी।
जानें किस मामले में की कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को 2017 के मामले में गिरफ्तार किया गया है जहां पर जब CBI ने सत्येन्द्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था जिस मामले पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार (Corruption) और हवाला नेटवर्क मामले (Hawala Network) में जांच चल रही थी। बताया जा रहा है कि, जांच के दौरान ईडी ने पाया था कि कोलकाता की एक शेल कंपनी के जरिये सत्येन्द्र जैन और उनके सहयोगियों की कंपनियों में 4 करोड़ 81 लाख रुपये की रकम आई थी। जहां पर वे बड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे थे। बताते चलें कि, करीब 16 दिन पहले इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी को कुछ सबूत मिले थे. इसके बाद सत्येन्द्र जैन को पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन उन्होंने पूछताछ में सहयोग नहीं किया जिसे लेकर कार्रवाई की गई है।
उनको 8 साल से गिरफ़्तारी की याद नहीं आई? ऐसी बड़ी एजेंसी ED-ED चिलाते रहते हो। ऐसी जांच एजेंसी को बंद कर देना चाहिए जो 8 साल में एक मामले का निपटारा न कर सके। BJP हिमचाल प्रदेश हार रही है तब आप गिरफ़्तारी कर रहे हो, AAP को बदनाम करने के लिए ड्रामा-नौटंकी कर रहे हो: संजय सिंह,AAP pic.twitter.com/5srUbXPBiG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2022
गिरफ्तारी पर आप नेता ने कही बात
इस गिरफ्तारी पर अपना बयान देते हुए आप के नेता संजय सिंह ने कहा कि, उनको 8 साल से गिरफ़्तारी की याद नहीं आई? ऐसी बड़ी एजेंसी ED-ED चिलाते रहते हो। ऐसी जांच एजेंसी को बंद कर देना चाहिए जो 8 साल में एक मामले का निपटारा न कर सके। BJP हिमचाल प्रदेश हार रही है तब आप गिरफ़्तारी कर रहे हो, AAP को बदनाम करने के लिए ड्रामा-नौटंकी कर रहे हो।