पंजाब: Punjabi Singer Sidhu Moosewala इस वक्त की बड़ी खबर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) को लेकर सामने आ रही है जहां पर आज मानसा सरकारी अस्पताल में सिंगर का पोस्टमार्टम होगा। जिसके लिए IG और SSP मेडिकल टीम के साथ पहुंचे है।
मनसा आईजी ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, इस मामले में मानसा के आईजी पीके यादव ने कहा कि, नियमों के अनुसार फॉरेंसिक टीम, उनके परिवार के लोग और पूरी मेडिकल टीम मौके पर मौजूद है। आज पोस्टमॉर्टम होगा उसके बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। मामले में कई अहम बातें सामने आई हैं, कई लोगों को राउंडअप किया है। जितने भी सबूत मिले हैं उनकी जांच की जा रही है। बता दें कि, पंजाब पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में देहरादून के पेलियन पुलिस चौकी इलाके से 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
पंजाब: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में IG और SSP मेडिकल टीम के साथ मानसा सरकारी अस्पताल पहुंचे। pic.twitter.com/un99jAiGbL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2022
न्यायिक आयोग किया गठित
आपको बताते चलें कि, इस मामले में पंजाब सीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा HC के मौजूदा जज के तहत न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की।