नई दिल्ली। Paymate India IPO अग्रणी बी2बी भुगतान एवं सेवा प्रदाता पेमेट इंडिया ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।
मसौदा दस्तावेज के अनुसार, पेमेट इंडिया इस निर्गम में 1,125 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके साथ ही प्रवर्तकों, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 375 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। बिक्री पेशकश करने वालों में प्रवर्तक अजय आदिसेशन और विश्वनाथन सुब्रमण्यम, निवेशकों में लाइटबॉक्स वेंचर्स प्रथम, मेफील्ड एफवीसीआई लिमिटेड, आरएसपी इंडिया फंड एलएलसी और आईपीओ वेल्थ होल्डिंग्स शामिल हैं।
इसके अलावा, इस आईपीओ के तहत कुछ अन्य मौजूदा शेयरधारक भी शेयरों की पेशकश कर रहे हैं। कंपनी में प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की 66.70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पेमेट इंडिया ने इक्विटी शेयरों को बीएसई एवं एनएसई पर सूचीबद्ध करने का भी प्रस्ताव दिया है।