भोपाल। प्रदेश वासियों को किल्लत झेलनी Bhopal Water Supply पड़ेगी। दरअसल शाहगंज में बारिश mp breaking news और आंधी के चलते बिजली के खंभे गिर गए हैं। जिसके चलते बिजली गुल हो kaam ki khabar गई है। इसी बिजली गुल होने से पानी की सप्लाई बाधित हुई है। आपको बता दें हालांकि इसके लिए नगर निगम और बिजली कंपनी की टीम द्वारा सुधार कार्य किया जा रहा है।
450 कर्मचारी जुटे हैं —
आपको बता दें आंधी तूफान से गिरे इन खंभो से बिजली सप्लाई दुरुस्त करने के लिए निगम के साथ पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की 5 टीमें काम कर रही हैं। जिसमें बिजली कंपनी के 450 सुधार कार्य में जुटे हैं। आपको बता दें पानी सप्लाई न होने से सीधे तौर पर 8 लाख लोग प्रभावित होंगे। जिसमें जहांगीराबाद, सुभाष नगर, अशोका गार्डन, साकेत नगर में परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
बीते दिनों भी हुई थी पानी की किल्लत —
आपको बता दें बीते दिनों भी कोलार क्षेत्र के लोगों को करीब 3 से 4 दिन तक लीकेज सुधारने के चलते पाइप लाइन की मरम्मत कार्य के लिए पानी सप्लाई प्रभावित हुई थी। जिसमें नारियल खेड़ा, जेपी नगर, पीजीबीटी कॅालेज क्षेत्र, काजी कैंप, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, बालविहार, पुतली घर, इब्राहिमगंज, चांदबड़, आरिफ नगर आदि में पानी सप्लाई प्रभावित हुई थी।