RAIPUR: छत्तीसगढ़ में नया हेलिकॉप्टर खरीदने की सुगबुगाहट तेज हो गई है…प्रदेश का एकमात्र हेलिकॉप्टर एडब्ल्यू-109 पावर अगस्ता हेलिकॉप्टटर दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है…ऐसे में सरकार अपने बेड़े में नया हेलिकॉप्टर शामिल करने की तैयारी में है.इस बार सरकार की निगाह मध्यम श्रेणी के एयरबस हेलिकॉप्टर पर है. बताया जा रहा है, राज्य सरकार इस हेलिकॉप्टर की खरीदी प्रक्रिया जल्द शुरू कर सकती है.अधिकारियों का कहना है, किराए का हेलिकॉप्टर ज्यादा महंगा पड़ सकता है. इसलिए सरकारी बेड़े में खुद का हेलिकॉप्टर रखना ही किफायती और सुरक्षित है.विमानन विभाग की निगाह एयरबस का H-155 मॉडल है.मध्यम श्रेणी के इस सिविल हेलिकॉप्टर में दो पायलट के साथ 15 सीटें हैं. पुराने हेलिकॉप्टर के मुकाबले इसमें सीट की क्षमता ज्यादा है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा दौरों से लौटने के बाद इसकी खरीदी प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हाे जाएगी. शुरुआती प्रस्ताव तैयार होने के बाद यह कैबिनेट में आएगा.यहां से मंजूरी मिली तो इसके लिए बजट में इंतजाम किया जाएगा.
खास बातें-
एयरबस हेलिकॉप्टर H155 की खासियत
सिटिंग क्षमता – 2 पायलट समेत 15 लोग
रफ्तार – 350 किमी/घंटा से 850 किमी/घंटा
इंजन – 2C2 टरबाइन कम आवाज के साथ
कीमत – 65 करोड़ रुपए से ज्यादा