तेलंगाना। PM Modi In Hyderabad प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में भारतीय स्कूल व्यवसाय (ISB) के 20 साल पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “ISB एशिया में टॉप बिजनेस स्कूल में शामिल है। यहां के छात्रों ने कई स्टार्टअप बनाए। यह ISB के लिए उपलब्धि और देश के लिए गौरव की बात है।
जानें क्या कही मोदी ने बातें
आपको बताते चलें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि,भारत आज विकास के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। पिछले साल भारत में अब तक रिकॉर्ड FDI आया है। आज दुनिया ये महसूस कर रही है कि इंडिया मीन्स बिजनेस का प्रारूप।भारत जिस स्तर पर लोकतांत्रिक तरह से अनेक चीज़ें कर सकता है और जिस तरह से हम निती या निर्णय लागू कर सकते हैं वह पूरी दुनिया के लिए अध्ययन और सीखने का विषय बन जाता है। इसलिए हम अक्सर इंडियन सॉल्यूशन को ग्लोबली इंप्लीमेंट होते देखते हैं।
तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में भारतीय स्कूल व्यवसाय (ISB) के 20 साल पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने कहा, “ISB एशिया में टॉप बिजनेस स्कूल में शामिल है। यहां के छात्रों ने कई स्टार्टअप बनाए। यह ISB के लिए उपलब्धि और देश के लिए गौरव की बात है।” pic.twitter.com/xgr9P9jyJ9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2022