Delhi Minister Harshverdhan Angry: देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली के 22वें उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) के शपथग्रहण समारोह के दौरान बड़ा वाकया घटने की खबर आई है जहां पर पूर्व मंत्री हर्षवर्धन (Former Union Minister) समारोह छोड़कर चले गए।
जानें किस वजह से नाराज हुए मंत्री
आपको बताते चलें कि, शपथग्रहण समारोह में सम्मिलित होने के लिए BJP सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी पहुंचे थे लेकिन उन्हें अपने पद की सीट नहीं मिली जिससे नाराज मंत्री वापस चले गए। वही कहा कि, ‘संसद सदस्यों के लिए इन्होंने सीट नहीं रखी हुई है।’ इतना कहकर हर्षवर्धन अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गए। उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार से कहा, ‘मैं उपराज्यपाल विनय सक्सेना को इस बारे में लिखूंगा।’
नए उपराज्यपाल ने ली शपथ
आपको बताते चलें कि, 22वें उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज शपथ ग्रहण कर ली है। जिस दौरान उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विपिन संघी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।