नई दिल्ली। अगले महीने से New Third Party Motor Insurance आम जनता पर महंगाई mera finence का एक और झटका breaking news लगने वाला है। अगर आप भी गाड़ी रखते हैं khabar kaam ki तो ये खबर आपके काम की है। जी हां थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस (Third Party Motor Insurance) का प्रीमियम बढ़ने जा रहा है। आपको बात दें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अलग-अलग कैटेगरी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर वाहन बीमा के प्रीमियम में बढ़ोतरी कर दी है जो 1 जून से लागू होने जा रही है।
इस राशि के बढ़ने से कार और दोपहिया वाहनों का इंश्योरेंस महंगा होने की संभावना है। आपको बता दें इस संशोधन के पहले वर्ष 2019—20 में संशोधन किया गया था। नए नियम के बाद थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस महंगा हो सकता है।
इन गाड़ियों पर बढ़ने जा रहा है इंश्योरेंस —
- आपको बता दें मंत्रालय द्वारा अधिसूचित संशोधित रेट्स के अनुसार 1000cc क्षमता इंजन वाली निजी कारों के लिए जो प्रीमियम वर्ष 2019-20 में 2072 रुपये था जो अब 2,094 रुपये हो जाएगा।
- तो वहीं 1000 से 1500cc इंजन वाली निजी कारों के लिए प्रीमियम जो प्रीमियम 3,221 रुपये था अब बढ़कर 3,416 रुपये हो जाएगा।
- हालांकि राहत वाली बात ये है कि 1500 से अधिक सीसी की प्राइवेट कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में कमी की गई है। यानि जो प्रीमियम 7,897 रुपये का था। अब वह घटकर 7,890 रुपये हो जाएगा।
टू—व्हीलर पर इतना बढ़ा प्रीमियम —
आपको बता दें जहां फॉर व्हीलर्स में 1000 cc से लेकर 1500cc तक के वाहनों का प्रीमियम बढ़ा दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर 150 से 350cc तक के दो पहिया वाहनों का प्रीमियम 1,366 रुपये होगा। जबकि 350 से अधिक सीसी के दोपहिया वाहन के लिए यह दर 2,804 रुपये होगी।
2 साल बाद बढ़ा थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम-
आपको बता दें कोविड-19 (COVID-19) महामारी के चलते दो साल की मोहलत के बाद, संशोधित TP बीमा प्रीमियम 1 जून से लागू होने जा रहा है। इससे पहले, दरों को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा अधिसूचित किया गया था। आपको बता दें ये पहली बार है जब बीमा नियामक के परामर्श से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा थर्ड पार्टी रेट्स को अधिसूचित किया गया है।
हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रीमियम में छूट –
- मंत्रालय द्वारा जो अधिसूचना जारी की गई है उसके अनुसार, जिन लोगों के पास हाईब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन हैं उनके लिए प्रीमियम 7.5% की छूट दी जाएगी।
- 30 किलोवाट से अधिक की इलेक्ट्रिक निजी कार रखने वालों को 1,780 रुपये का प्रीमियम भरना होगा।
- 30 किलोवाट से 65 किलोवाट के बीच की इलेक्ट्रिक कारों का प्रीमियम 2,904 रुपये होगा।
- 12,000 किलोग्राम से अधिक 20,000 किलोग्राम से अधिक नहीं सामान ढोने वाले कमर्शियल व्हीकल्स का प्रीमियम बढ़कर 35,313 हो जाएगा। 2019-20 इसका प्रीमियम 33,414 रुपये था।
- 40,000 किलोग्राम से अधिक ढोने वाले कमर्शियल व्हीकल का प्रीमियम बढ़कर 44,242 रुपये हो जाएगा। जबकि 2019-20 में प्रीमियम 41,561 रुपये था।