Assam Floods News: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर नागांव ज़िले में भीषण बारिश से बाढ़ की स्थिति बन रही है जिसे लेकर दिमासा ज़िले में काफी मात्रा में बारिश हुई थी, जिस कारण कोकिली नदी अपने खतरे के निशान और हाई फ्लड लेवल के काफी ऊपर बह रही थी। जिसकी वजह से 250 के करीब गांव प्रभावित हुआ है।
जानें नागांव के उपायुक्त ने क्या कहा
आपको बताते चलें कि, असम के नागांव उपायुक्त निसर्ग हिवारे ने कहा कि, दिमासा ज़िले में काफी मात्रा में बारिश होने से स्थिति चिंताजनक हो गई है जहां पर अभी तक 6 मृत्यु दर्ज़ की गई है। इस बाढ़ की स्थिति में SDRF, NDRF और रेलवे ने रेस्क्यू में काफी मदद की। अभी 162 राहत शिविर और राहत आश्रय है जिसमें लगभग 20 हजार लोगों को हर जरूरी साधन हम पहुंचा चुकें हैं।
नागांव ज़िले में बाढ़ की स्थिति थोड़ी खराब थी क्योंकि दिमासा ज़िले में काफी मात्रा में बारिश हुई थी, जिस कारण कोकिली नदी अपने खतरे के निशान और हाई फ्लड लेवल के काफी ऊपर बह रही थी। इस वजह से 250 गांव प्रभावित हुए हैं: निसर्ग हिवारे, उपायुक्त, नागांव, असम pic.twitter.com/UOvbl3zXOh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2022