Mangluru Jumma Masjid : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कर्नाटक के शहर मंगलुरू में जुमा मस्जिद (Mangluru Jumma Masjid) में पुलिस बल की तैनाती हो गई है जहां पर 26 मई की सुबह 8 बजे तक पूजा स्थल से 500 मीटर के दायरे तक धारा 144 लागू की गई है।
जानें क्या है मामला
आपको बताते चलें कि, कथित तौर पर 21 अप्रैल को मस्जिद के नीचे एक हिंदू मंदिर जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन पाया गया था, इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए मांग किया था कि जब तक मस्जिद के दस्तावेजों की पुष्टि नहीं होती, तब तक मस्जिद के जीर्णोद्धार का काम रोक दिया जा चाहिए।
कर्नाटक: मंगलुरु में 26 मई की सुबह 8 बजे तक पूजा स्थल से 500 मीटर के दायरे तक धारा 144 के तहत मंगलुरु के मलाली में जुमा मस्जिद में पुलिस की तैनाती की गई है।
कथित तौर पर 21 अप्रैल को मस्जिद के नीचे एक हिंदू मंदिर जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन पाया गया था। pic.twitter.com/IESINuxx8u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2022
मस्जिद द्वारा किया जा रहा था मरम्मत का काम
आपको बताते चलें कि, मस्जिद प्रशासन की तरफ से मरम्मत का काम किया जा रहा था, जहां पर मस्जिद के एक हिस्से को पहले ही ध्वस्त कर दिया गया था, कुछ हिंदूवादी संगठनों के मुताबिक मस्जिद बनने से पहले यहां पर एक मंदिर मौजूद था।