Bhoapl:शिवराज कैबिनेट की बैठक(Mp cabinet decision) में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई…किसानों के लिए भी राहत की खबर है…जहां सरकार ने 1200 करोड़ की मानसा सिंचाई उद्वहन योजना को मंजूरी दे दी है…इसके अलावा अब किसानों की फसलों का सर्वे सेटेलाइट के जरिए किया जाएगा…वहीं अब प्रतिभावान लोगों को तीन नए पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा…शिवराज कैबिनेट ने तीन नए पुरस्कारों को मंजूरी दी है…जो मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर दिए जाएंगे…जिसमें गौरव सम्मान,,,,मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार और मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (नवाचार) शामिल हैं…
बैठक के महत्वपूर्ण बिंदु-
-सेटेलाइट के जरिए होगा किसानों की फसलों का सर्वे
-1200 करोड़ की मनासा सिंचाई उद्वहन योजना को मंजूरी
-कैबिनेट में तीन नए पुरस्कारों को मंजूरी
-मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर दिए जाएंगे 3 पुरस्कार
1. गौरव सम्मान
2.मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार
3.मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (नवाचार)
कैबिनेट बैठक से दी गईं और जानकारियां-
-28 को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एम पी आ रहे हैं
-29 को महामहिम राष्ट्रपति जी उज्जैन रहेंगे
-31 को प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम रहेगा
-किसानों की फसलों का सर्वे सेटेलाइट के द्वारा होगा
-12 सौ करोड़ की मनासा सिंचाई उद्वहन योजना को कैबिनेट की स्वीकृति
-बिजली में लगभग 16000 करोड रुपए की सब्सिडी
-स्वास्थ्य विभाग में 4 संवर्गो के निर्माण को कैबिनेट की स्वीकृति
-राजस्व विभाग में निर्णय युगल पीठ करेगी
PANCHAYAT CHUNAV
panchayat chunav big breaking:तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव 2022,राज्य निर्वाचन आयोग का आदेश जारी
mp panchayat election2022:बनाया गया राज्य निर्वाचन आयोग में नियंत्रण कक्ष,नम्बर हुआ जारी
mp panchayat election2022:शुरू हुई EVM मशीनों चेकिंग,इस तारीख को खत्म होगी जांच