इस छोटी सी दुनिया में हम ऐसी कई चीजें या दृश्य देखते है लेकिन हमे उसके पीछे की वजह मालूम नहीं होती है। कुछ चीजें घर में देखते है तो कुछ बाहर देखने को मिलती है। कुछ चीजें ऐसी होती है जिन्हें हम बार-बार देखते है। लेकिन हम उन चीजों के बार में मालूम नही होता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है। जैसे की खंभों, टायरों पर कुत्तों का पेशाब (Dogs Peeing) करना? आपने अक्सर देखा होगा कि सड़कों पर कुत्ते कार या किसी अन्य वाहन या फिर खंभों पर ही कुत्ते पेशाब (Dogs Peeing) करते है। तो कभी कभी दीवार पर भी कुत्ते पेशाब (Dogs Peeing) करते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर कुत्ते इन्हीं जगाहों पर ही क्यो पेशाब (Dogs Peeing) करते है?
पेशाब करने यह है वजह
दरअसल, कुत्ते खंभे या टायर पर पेशाब (Dogs Peeing) के द्वारा टेरिटरी मार्क करते है। यह एक तरह से कुत्तों का अपने दूसरे कम्पेनियन से संपर्क करने का तरीका होता है। जब कहीं से गुजरते हुए कोई कुत्ते खंभे या टायर पर पेशाब (Dogs Peeing) करता है तो उसकी कई जानकारी उस कुत्ते को मिल जाएगी जो उस खंभे या टायर को सूंघने जाएगा। इसके बाद वो भी अपनी छाप वहां छोड़ देता है। कुत्ते हॉरिजॉन्टल सरफेस से ज्यादा वर्टिकल सरफेस पर पेशाब (Dogs Peeing) करना पसंद करते हैं। टायर और खंभे का निचली हिस्सा कुत्तों के नाक के पहुंच में होता है। ऐसे में वो अपनी गंध दूसरे कुत्तों के नाक के लेवल में ही छोड़कर जाते हैं। साथ ही रबर के टायर में कुत्तों के पेशाब (Dogs Peeing) की गंध ज्यादा देर रहेगी। वहीं अगर जमीन पर कुत्ते पेशाब (Dogs Peeing) करते हैं तो उसकी गंध थोड़ी ही देर में खत्म हो जाती है।
टायर की स्मेल कुत्ते करते है पसंद
कुत्तों द्वारा रबर के टायर पर पेशाब (Dogs Peeing) करने की एक और वजह है। उन्हें रबर की स्मेल काफी पसंद है। ऐसे में वो टायर की स्मेल से आकर्षित होकर उसके नजदीक जाते हैं और वहीं पेशाब (Dogs Peeing) कर आते हैं। ये भी कुत्तों द्वारा टायर पर पेशाब (Dogs Peeing) करने की बड़ी वजह है।