Air India Employee Notice: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एयर इंडिया (Air India) ने कर्मचारियों के लिए बड़ा फरमान सुनाया है जिसके बाद अब कंपनी के कर्मचारियों को अपना सरकारी आवास 26 जुलाई तक खाली करना पड़ेगा। इसका आदेश अभी जारी किया गया है।
जानें कंपनी का क्या है नोटिस
आपको बताते चलें कि, कंपनी ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि, नोटिस जारी कर घर खाली करने के लिए 26 जुलाई तक का समय दिया गया है। बताते चलें कि, एयर इंडिया की दिल्ली और मुंबई में कि दो प्रमुख हाउसिंग कॉलोनियां हैं। जहां पर यह कॉलोनियों की जिम्मेदारी एआई एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (AIAHL) के पास है। यहां पर कंपनी द्वारा यह नोटिस ईमेल में एयर इंडिया कंपनी के दिए गए घरों में रह रहे कर्मचारियों को दिया गया है।
AISAM का हुआ निर्माण
आपको बताते चलें कि, एयर इंडिया के डीनवेस्टमेंट की जिम्मेदारी को संभालने के लिए AISAM नामक एक ग्रुप बना था जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता रही। वहीं पर बताते चलें कि, टाटा ग्रुप ने पिछले साल 8 अक्टूबर को एयर इंडिया को खरीदा था जिसके बाद नियम बदले थे।