भुवनेश्वर। Olympic value’ Program Launched अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने मंगलवार को भारत में पहला ‘ओलंपिक वैल्यू’ शिक्षा कार्यक्रम (OVEP) शुरू किया, जिसमें ओलंपिक से जुड़े पाठ्यक्रम को ओडिशा के स्कूली शिक्षा प्रणाली में शामिल किया गया है।
ओवीईपी युवाओं को उत्कृष्टता, सम्मान और मित्रता के ओलंपिक मूल्यों से परिचित कराने के लिए आईओसी द्वारा तैयार किये गये संसाधनों का एक व्यावहारिक संग्रह है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सक्रिय, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करने के लिए मूल्य-आधारित पाठ्यक्रम का प्रसार करना है।
कार्यक्रम को आधिकारिक तौर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा लॉन्च किया गया ।अपने पहले वर्ष में कार्यक्रम का लक्ष्य भुवनेश्वर और राउरकेला शहरों के 90 स्कूलों में नामांकित 32,000 बच्चों तक पहुंचना है। इसके बाद इसका प्रसार राज्य के लगभग 70 लाख स्कूली बच्चों तक होगा।