नयी दिल्ली। Implementation Of Chintan Shivirदुनियाभर की ताजातरिन खबरों के बीच एक खबर दिल्ली से कांग्रेस पर्टी से सामने आ रही है। जहां हाल ही में हुए उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ था वही उसी विषय पर आज कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार ने पार्टी के जिला अध्यक्षों एवं कई अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उदयपुर चिंतन शिविर में हुए कुछ फैसलों को लागू करने के संदर्भ में चर्चा की। Implementation Of Chintan Shivir
पूरी खबर पढ़े
आपको बताते चलें की उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में जा भी फैसलें लिए गए उन पर अमल करने को लेकर आज पार्टी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने पार्टीयों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए फैसलों को लागू करने के संदर्भ में चर्चा की। वही इसी पर पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, चिंतन शिविर के फैसलों को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मजबूत बनाने के मकसद से लागू किया जाएगा। अनिल कुमार ने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि यानी 27 मई को पार्टी की ओर से दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें दिल्ली के सभी इलाकों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस संगोष्ठी में उदयपुर चिंतन शिविर के बाद जारी नवसंकल्प में शामिल बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। राजस्थान के उदयपुर में 13-15 मई को आयोजित चिंतन शिविर में कांग्रेस में बड़े सुधारों को लेकर कई फैसले किए गए थे। इसमें यह फैसला भी शामिल था कि अगले कुछ महीनों के भीतर सभी ब्लॉक कमेटियों और बूथ कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा।Implementation Of Chintan Shivir