चंडीगढ़। Haryana Local Body Election 2022 हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने राज्य में 46 नगर निकायों के चुनाव 19 जून को कराये जाने की सोमवार को घोषणा की। सिंह ने यहां कहा कि मतगणना 22 जून को होगी। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 30 मई को शुरू होगी और इसके लिए अंतिम तिथि चार जून होगी। नामांकन पत्रों की जांच छह जून को की जाएगी, जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख सात जून है।
जानें निवार्चन आयुक्त का बयान
सिंह ने कहा कि 19 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। एक आधिारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 46 नगर निकायों –28 नगर समितियों और 18 नगर परिषदों– के चुनाव कराये जाएंगे। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को आश्वस्त किया है कि प्रशासन पारदर्शी, निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए पूरी सहायता करेगा।