उत्तरप्रदेश। इस वक्त की बड़ी खबर ज्ञानवापी विवाद मुद्दे (Gyanvapi Mosque Verdict) को लेकर हो रही सुनवाई के फैसले को लेकर सामने आ रही है जहां पर आज सोमवार की सुनवाई में दोनों पक्षों द्वारा दलीले पेश करने के बाद भी फैसला नहीं आया है जिसके चलते आगामी दिन के लिए फैसला टल गया है।
45 मिनट चली सुनवाई
आपको बताते चलें कि, आज की सुनवाई में सबसे सर्वे रिपोर्ट पेश की गई। दोनों पक्षों ने बारी-बारी से अपनी बातों को रखा। जहां पर मामले पर सुनवाई कर रहे जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की 45 मिनट की सुनवाई में कोई फैसला नहीं दिया। इसे लेकर ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने कहा कि, आज कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रखा है, इस आधार पर कि इस मामले की आगे की प्रक्रिया क्या होगी। अगली तारीख सुनवाई की क्या होगी। इस पर फै़ैसला कल आएगा। एक प्रक्रिया बनाई जाएगी उसके आधार पर ही इस मामले की सुनवाई आगे होगी।
उत्तर प्रदेश: वाराणसी कोर्ट में काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई चल रही है। पुलिस ने बताया कि 19 काउंसिल और 4 याचिकाकर्ताओं सहित केवल 23 लोगों को अदालत कक्ष के अंदर जाने की अनुमति है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2022
शनिवार को सौंपी थी रिपोर्ट
आपको इस मामले के बारे में बताते चलें तो, सर्वे रिपोर्ट शनिवार को ही अदालत को सौंप दी गई थी। मगर, सुप्रीम कोर्ट ने पहले फैसला सुनाने से रोक लगा दी थी। हालांकि, बाद में इजाजत दे दी। इसके साथ ही मामले को सेशन कोर्ट से जिला अदालत में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था।