E Cycles Subsidy : आधार कार्ड (Aadhar Card) आज के समय में बेहद ही जरूरी हो गया है। आधार कार्ड (Aadhar Card) देश के नागरिक होने की पहचान है। आजकल सरकारी से लेकर बैंक, प्राइवेट, स्कूलों में आधार कार्ड (Aadhar Card) की जरूरत होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि आधार कार्ड (Aadhar Card) के कितने फायदे है। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप सरकार से 5500 रूपये का फायदा उठा सकते है। अगर आप ई-साइकिल (E Cycles Subsidy) लेना चाहते है, या फिर खरीदने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके काम की है।
दरअसल, दिल्ली सरकार ई-साइकिल (E Cycles Subsidy) खरीदने वालों को सब्सिडी देने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर सरकार जल्द ही गाइडलाइन जारी करेंगी। दिल्ली सरकार ने पिछले महीने दिल्ली में ई-साइकिल (E Cycles Subsidy) खरीदने वालों को सब्सिडी देने का ऐलान किया था। सरकार की ओर से शुरूआत में 10 हजार साइकिल (E Cycles Subsidy) पर सब्सिडी दी जाएगी। खबरों के अनुसार ई-साइकिल (E Cycles Subsidy) की खरीद पर सब्सिडी से जुड़े दिशा-निर्देश आने वाले सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
ई-कार्ट खरीदने पर मिलेगी 15,000 की सब्सिडी
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के अनुसार ई-साइकिल (E Cycles Subsidy) के पहले 1,000 खरीदारों को दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत 2,000 रुपये की एक्स्ट्रा सब्सिडी (E Cycles Subsidy) दी जाएगी। यानी शुरुआती 1,000 बायर्स को 7500 रुपये की सब्सिडी (E Cycles Subsidy) मिलेगी। वही ई-कार्ट (E-cart Subsidy) खरीदने वाले पहले 5,000 खरीदारों के लिए 15,000 रुपये की सब्सिडी को भी मंजूरी दी है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद करने के लिए ई-साइकिल (E Cycles Subsidy) को बढ़ावा देने की योजना बनाई है। आधार कार्ड रखने वाले दिल्ली निवासियों को इस सब्सिडी (E Cycles Subsidy) का भुगतान किया जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के अलावा सरकार पूरे शहर में चार्जिंग का ढांच स्थापित करने पर काम कर रही है।