गढ़वा। Jharkhand Incident News झारखंड में गढ़वा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत महूलिया पंचायत के बरवाही गांव में तालाब में रविवार को तेज हवा चलने के कारण सैकड़ों बांसों की एक पूरी कोठी जड़ से उखड़ कर पलटने से तीन बुजुर्गों की मौत हो गई।
जानें क्या है पूरी घटना
गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया कि तीनों बुजुर्ग मछली मारने तालाब में गए थे, इसी बीच तेज बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए तीनों तालाब के किनारे बांस एक बड़ी कोठी के नीचे छिप गये लेकन दुर्भाग्यवश तेज हवा के कारण सैकड़ो बांसों की वह कोठी जड़ से उखड़ कर उनके ऊपर पलट गयी और तीनों बुजुर्गों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीनों बुजुर्ग उसी गांव के थे। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान महेश राम के पुत्र फेकन राम भुइँया (56), स्व नानक भुइँया के पुत्र मैनेजर भुइँया ( 55) और विश्वनाथ भुइँया के पुत्र राजेंद्र भुइँया (55) के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को अंत्य परीक्षण करने के लिए सदर अस्पताल गढ़वा लाया गया है।