भोपाल। दुनिया के 11 देशों में फैल Monkey Pox Virus चुके मंकी पॉक्स को लेकर mp Monkey Pox Virus अब एमपी में भी एलर्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कोरोना के बाद मंकी पॉक्स ने अब सरकार के mp breaking news माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। आपको बता दें बीते दिनों केंद्र new virus ने इसे लेकर एलर्ट जारी कर दिया था। जिसके बाद केन्द्र के ही निर्देश पर एमपी के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है।
विदेश से आने वालों की होगी निगरानी —
आपको बता दें एमपी में विदेश से आने वाले यात्रियों की विशेष निगरानी के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब तक 11 देशों में मंकी पॉक्स के मरीज मिल चुके हैं। हालांकि भारत में मंकी पॉक्स से संक्रमण का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है।
हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर सर्तकता अलर्ट
आपको बता दें बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में हवाई अड्डों और बंदरगाहों के स्वास्थ्य अधिकारियों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिए थे। ‘‘उन्हें निर्देश दिया गया था कि मंकीपॉक्स प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे किसी भी बीमार यात्री को अलग कर दिया जाए और नमूने जांच के लिए पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की बीएसएल-4 सुविधा वाली प्रयोगशाला को भेजने के निर्देश दिए गए थे।’’ ब्रिटेन, अमेरिका पुर्तगाल, स्पेन एवं कुछ अन्य यूरोपीय देशों में लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।
जानें क्या है इसके लक्षण –
- तेज बुखार आना
- तेज सिरदर्द
- शरीर में सूजन होना
- त्वचा पर लाल चकत्ते और फफोले पड़ना
- एनर्जी में कमी होना
- समय के साथ लाल चकत्ते घाव के रूप में बदलना
- बीमारी को 2 से 3 सप्ताह तक रहना
- दानों में असहनीय दर्द का होना, जोड़ों में सूजन
ऐसे फैलती है बीमारी –
- आपको बताते चले कि, यह एक संक्रामक बीमारी है।
- कोरोना की तरह ही छूने और छीकने से फैलती है।
- यौन क्रिया के दौरान भी यह फैलता है।
- ब्लड डोनेट के दौरान भी ध्यान देने की जरूरत है।
- अगर मंकी पॉक्स से पीड़ित व्यक्ति ब्लड डोनेट करता है तो इससे दूसरे तक यह बीमारी पहुंच जाती है।
- इस बीमारी का फिलहाल कोई दवाई नहीं है इसका इलाज स्पेशल लैब में किया जाता है।