दिल्ली। PM Modi Meets Badminton playersइस वक्ती की बड़ी खबर देश के लिए कमाल करने वारले खिलाड़ीयों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप और उबर कप में देश के लिए कमाल करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की हौसला दिया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। हाल ही में भारतीय टीम ने थॉमस कप अपने नाम किया था। भारत ने फाइनल में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।PM Modi Meets Badminton players
सबसे अच्छा योगदान किसका रहा
आपको बता दें की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थॉमस कप और उबर कप में कमाल करने वाले सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। वही इन खेलों मेें सबसे अच्छा योगदान किदांबी श्रीकांत, चिराग-सात्विक की जोड़ी और लक्ष्य सेन का था। इसके अलावा एचएस प्रणय ने भी मुश्किल समय में चोटिल होने के बावजूद जीत हासिल की थी और देश को चैंपियन बनाया था। उबर कप में भारतीय टीम मेजबान थाइलैंड से क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई थी।PM Modi Meets Badminton players
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप और उबर कप के अनुभव साझा करने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों से बातचीत की।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/hwM2SVmXWM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2022