नई दिल्ली। महंगाई का झटका रुकने CNG Price hike: का नाम नहीं ले रहा है। 21 मई यानि शनिवार आज दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी (CNG) की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है। अब महंगी सीएनजी के दाम बढ़ने से लोगों की जेब पर असर पड़ने वाला है। आपको बता दें दिल्ली में शनिवार सुबह 6 बजे से 1 किलोग्राम सीएनजी की कीमत (CNG rate in Delhi today) 73.61 रुपये से बढ़कर अब 75.61 रुपये हो गई है।
कहां कितने बढ़े दाम —
आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में एक किलो सीएनजी की कीमत 76.17 रुपये से बढ़कर 78.17 रुपये हो गई है। तो वहीं गुरुग्राम में इसकी कीमत 81.94 रुपये से बढ़कर 83.94 रुपये प्रतिकिलो, रेवाड़ी में 84.07 रुपये से बढ़कर 86.07 रुपये, करनाल और कैथल में कीमत (CNG Price hike) 82.27 रुपये से बढ़कर 84.27 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। आपको बता दें बीते दो दिन पहले घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर पर साढ़े तीन रुपए और मई की शुरुआत में घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा हुआ था।