मोरबी। Gujarat Salt Factory Case Update देश-दुनिया की ताजातरिन खबरों रे बीच एख बड़ी खबर गुजरात के मोरबी के हलवाड़ जीआईडीसी से सामने आ रही है। जहां पर एक नमक फैक्ट्री कारखाने की दीवार गिरने से तकरिबन 12 लोगों की मौत हो गई। वही मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कंपनी तीन मालिकों समेत आठ व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।Gujarat Salt Factory Case Update
पुलिस का बयान
आपको बताते दें की वही एक अधिकारी ने बताया कि इन आठ आरोपियों में से पांच फैक्टरी के सुपरवाइजर हैं। Gujarat Salt Factory Case Updateसभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 और बाल श्रम कानून के तहत भी मामला दर्ज किया गया है क्योंकि मृतकों में से दो नाबालिग थे। हलवद पुलिस थाने के निरीक्षक के. जे. माथुकिया ने कहा, “हमने बृहस्पतिवार को आठ व्यक्तियों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की जिसमें सागर केम फूड इंडस्ट्रीज के तीन पार्टनर शामिल हैं। प्राथमिकी में नामजद पांच को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।” निरीक्षक ने इसका खुलासा नहीं किया कि आरोपियों में से किसको हिरासत में लिया गया। फैक्टरी में 18 मई को नमक के बैग पैक करते समय कम से कम 11 मजदूरों के ऊपर दीवार गिर गई थी जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन साल का एक बच्चा शामिल था।Gujarat Salt Factory Case Update