अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने खून जांच और एक्स-रे सहित 300 रुपये तक की मेडिकल जांच को बृहस्पतिवार से मुफ्त करने की घोषणा की है। इसको लेकर एम्स ने एक आदेश भी जारी किया है। वही इन मेडिकल जांच को फ्री करने के बाद राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए एम्स के प्राइवेट वॉर्ड में कमरों की दरें बढ़ा दी गई हैं। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अधोहस्ताक्षरी को यह अधिसूचित करने का निर्देश दिया जाता है कि एम्स के अध्यक्ष ने एम्स के अस्पतालों और सभी केंद्रों में 300 रुपये तक की सभी मेडिकल जांच को तत्काल प्रभाव से निरूशुल्क करने को मंजूरी दे दी है।
बढ़ी ए क्लास कमरों की फीस
एक अन्य आदेश के अनुसार, एम्स के प्राइवेट वार्ड में स्थित ए-क्लास या डिलक्स कमरों के शुल्क को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दिया गया है और बी-क्लास या सामान्य कमरों के शुल्क को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है। इसके आलाव भोजन के लिए लगने वाले शुल्क को 200 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है। बता दें कि पहले 500 रुपये तक की जांच फ्री करने की बात की जा रही थी, लेकिन बाद में इसे 300 रुपये तक ही किया गया।
ये जांचे होंगी फ्री
एम्स में अब सीबीसी, ब्लड प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल, थायराइड, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, किडनी और लिवर फंक्शन जैसी ब्लड जांच फ्री होगी। इसी तरह एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड भी मुफ्त में होगा।