इस्लामाबाद। Minister Bilawal Bhutto China Tour चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी के विशेष न्योते पर पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Minister Bilawal Bhutto Zardari) 21 और 22 मई को बीजिंग की यात्रा करेंगे।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि बिलावल की यह यात्रा चीन के साथ पाकिस्तान के राजनयिक संबंध स्थापित होने की 71वीं सालगिरह के मौके पर हो रही है। बयान में कहा गया, ‘‘पिछले महीने पदभार ग्रहण करने के बाद यह विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी।’’
विदेश विभाग ने बताया कि इस दौरान विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार और वरिष्ठ अधिकारी भी मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। विदेश मंत्री बिलावल इस दौरान वांग यी के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करेंगे। बयान में कहा गया कि दोनों नेता समग्र द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे और विशेष तौर पर चीन-पाकिस्तान के बीच मजबूत व्यापारिक एवं आर्थिक सहयोग पर ध्यान केंद्रित करेंगे।