छिंदवाड़ा। एक बेटी के पिता की Chhindwara News जिंदगी तब पूरी मानी जाती है जब mp breaking news उसकी लाड़ली अपने ससुराल विदा होती है। लेकिन ऐसे ही पिता का सपना पूरा होते-होते रह गया और dhokla khane se dulhan ki death news उसके खुशी के आंसू गम में बदल गए और उसे अपने हाथों से बेटी को डोली पर नहीं बल्कि कंधों पर विदा करना पड़ा।
यहां हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा के पश्चिम बुधवारी बाजार घटी एक बेहद दुखद घटना की। जहां रहने वाले काले परिवार में 20 मई को बेटी की शादी थी। लेकिन एक दिन पहले यानि 19 मई को शादी का माहौल गम में बदल गया। दुख का ये मंजर देख कोई भी अपने आंसू रोक नहीं पा रहा था। आंखों से आंसुओं की सैलाब नहीं थम रहा था।
उठनी थी डोली, पर अर्थी में हुई विदा —
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस घर से एक दिन बाद बेटी की डोली उठनी थी उस घर से बेटी की अर्थी को कंधा देना पड़ा। जिससे पूरा परिवार सन्न रह गया। एसडीओपी संतोष डेहरिया द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार बुधवारी बाजार में रहने वाले प्रमोद महादेवराव काले की पुत्री मेघा काले का 20 मई को शहनाई लान से विवाह था। इसी बीच शादी की रस्म के दौरान मेघा काले ढोकले का नाश्ता कर रही थी। इसी बीच अचानक ठसका लगने पर वह बड़ी देर तक खांसती रही। जिसके बाद उसे पानी भी पिलाया गया। लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। पर बचाया नहीं जा सका। इस दुखद घटना के बाद सभी लोग सदमें में हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच कर रही है। साथ ही मौके से नाश्ते के सैंपल लेकर एसएफएल जांच के लिए भेजा गया है।
मृतिका थी एमबीबीएस डाक्टर —
आपको बता दें जिस मेघा की 20 मई यानि आज शादी होने थी वह एमबीबीएस थी। बाम्बे में वह अपनी सेवाएं दे रही थी। मेघा ने प्राथमिक शिक्षा छिंदवाड़ा के केंद्रीय विद्यालय और उच्च शिक्षा नासिक एवं बाम्बे से की थी। छिंदवाड़ा के ही शहनाई लान से आज 20 मई को उसकी शादी होनी थी। जिसे लेकर पूरा परिवार तैयारी में था। लेकिन एक पहले गुरूवार को हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया था।