Navjot Siddhu On SC: बड़ी खबर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) को लेकर सामने आया है जहां पर बताया जा रहा है कि, आज वे सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर कर रहे है। जहां पर बीते दिन उनके 34 साल पुराने रोडरेज केस में एक साल की सजा सुनाई गई थी।
बीमारी का दिया हवाला
आपको बताते चलें कि, इस मामले में आगे सिद्धू ने सुुप्रीम कोर्ट के सामने याचिका दायर की है जिसमे बीमार होने का हवाला देते हुए क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी जिसे सजा सुनाने वाली बैंच द्वारा खारिज कर लिया गया है। वहीं पर आगे इस मामले में सिद्धू को राहत नहीं मिलती है तो उन्होंने सरेंडर करना पड़ेगा।
पुलिस थाना कर सकता है गिरफ्तार
आपको बताते चलें कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आगे की प्रक्रिया में सजा के ऑर्डर पहले पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचेंगे। वहां से उन्हें पटियाला के जिला एवं सेशन कोर्ट भेजा जाएगा। इस दौरान सिद्धू अगर अपना पक्ष मजबूत नहीं करता है तो उन्हें पुलिस थाने द्वारा गिरफ्तार करने को कहा जाएगा।