भोपाल। बीते दिनों से शिवराज MP CM Baithak एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। गुरुवार के बाद शुक्रवार को एक MP CM Baithakबार फिर मुख्यमंत्री ने cm shivraj अधिकारियों की बैठक ली है। इसी mp news क्रम में वे इस समय भिंड और सीधी की बैठक ले रहे हैं। सुबह 6.30 बजे शुरू हुई इस बैठक में वे जिला प्रशासन सहित मंत्री अरविंद भदौरिया, ओपीएस भदौरिया और प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शामिल हुए हैं। इसी के साथ सीधी जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह भी बैठक से जुड़ी हुई हैं।