नयी दिल्ली। Delhi Metro Signaling Cable Theft दुनियाभर के तमाम खबरों के बीच एक बार फिर एक खबर दिल्ली से सामने आ रही है। जहां मेट्रो की ब्लू लाइन पर अक्षरधाम और मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशनों के बीच बृहस्पतिवार को एक सिग्नलिंग केबल की चोरी के कारण मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं।Delhi Metro Signaling Cable Theft
दिल्ली मेट्रो रेल का ट्वीट
वही आपको बता दें की इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘अक्षरधाम और मयूर विहार फेज-1 के बीच ट्रेन सेवाओं में देरी। अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं।’ सूत्रों के मुताबिक केबल का एक हिस्सा चोरी हो गया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन की आवाजाही प्रभावित रही और सेवाएं धीमी हो गईं। केबल चोरी के ऐसे मामले अक्सर एलिवेटेड स्टेशनों के पास होते हैं। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन वैशाली और नोएडा को द्वारका से जोड़ती है।Delhi Metro Signaling Cable Theft
Blue Line Update
Delay in services between Akshardham and Mayur Vihar Phase-1.
Normal service on all other lines.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें (@OfficialDMRC) May 19, 2022