भोपाल। एमपी में मौसम का मिजाज भले ही बदलने वाला हो। लेकिन गर्मी से फिलहाल राहत नजर नही आ रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के लिए ग्वालियर,दतिया, भिंड मुरैना, दमोह, छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं बालाघाट और शिवनी जिले में गरज—चमक के साथ 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई है। बीते 24 घंटों में तपती गर्मी के बीच सतना जिले में कहीं—कहीं हल्की फुल्की बारिश दर्ज की गई।
इस दिन दस्तक दे सकता है मानसून —
मौसम विभाग के अनुसार केरल में 27 मई तक मानसून दस्तक के पहुंचने की उम्मीद है तो वहीं प्रदेश में भी 15 जून तक मानसून की पहली बारिश का मजा उठाया जा सकता है। 15 जून के बाद से ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।