Navjot Siddhu Jail: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर 34 साल पुराने मामले में नेता और पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 1 साल की सजा सुनाई है।
इस मामले पर हुई कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, साल 1988 के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए सिद्धू को जेल की सजा सुनाई है बताया जा रहा है कि, सिद्धू का पटियाला में पार्किंग को लेकर 65 साल के गुरनाम सिंह नामक बुजुर्ग व्यक्ति से झगड़ा हो गया। आरोप है कि उनके बीच हाथापाई भी हुई। जिसमें सिद्धू ने कथित तौर पर गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया। बाद में गुरनाम सिंह की मौत हो गई। जिस मामले पर उन पर मामला दर्ज था।
#WATCH “नो कमेंट्स”: तीन दशक पुराने रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, चंडीगढ़ pic.twitter.com/2Dg4CfT0V5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2022
मामले में आगे क्या
आपको बताते चलें कि, इस मामले में इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 हजार रुपए का जुर्माना देकर छोड़ दिया था। लेकिन उन पर अब बड़ी सुनवाई हुई है जिसके बाद बताया जा रहा है कि, सिद्धू को अब या तो गिरफ्तार किया जाएगा या फिर वो सरेंडर करेंगे।