भोपाल: पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर दिया है।आपको बता दें कि,तीन चरणों में पंचायत चुनाव 2022 होंगे। यह आदेश पूरे प्रदेश के कलेक्टरों को जारी किया गया है।जिसमें आयोग ने कहा कि ये पंचायत चुनाव 2009-10 के पंचायत चुनांव की भांति होंगे।
आदेश की महत्वपूर्ण बातें संक्षिप्त में
-MP में 3 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे
-राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखा
-आयोग ने कलेक्टर्स से विकासखंडों की चरणवार जानकारी मांगी है
-हर जिले में 3 चरणों में होंगे चुनाव
-पहले चरण में प्रदेश के 85 विकासखंडों में चुनाव
-दूसरे चरण में 110 विकासखंडों में चुनाव
-तीसरे चरण में 118 विकासखंडों में चुनाव
जानिए चरणों के बारे में-
पहले चरण के विकासखंड–
भोपाल, व्यावरा, राजगढ़, साँची सिलवानी,सीहोर, बासोदा विदिशा , सांवेर इंदौर देपालपुर, महू बड़वाह, माहेश्वर, पुनासा हरसूद किल्लोद, मनावर धर्म पूरी
पेटलावद, डबरा गुना भीतरवार विकास खंड में होंगे चुनाव।
दूसरे चरण के विकासखंड-
जीरापुर, खिलचीपुर बाड़ी, नसरुल्लागंज, इछावर, कुरवाई, ग्यारसपुर, खरगोन, बदनावर, धार, कुक्षी, थांदला, मेघनगर बड़वानी, पानसेमल, राधौगढ़,आरोन, पचोर, कोलारस।
तीसरे चरण के विकासखंड-
ब्लॉक में नरसिंहगढ़, सारंगपुर, उदयपुरा, बेगमगंज, गैरतगंज, आष्टा, बुधनी, सिरोंज, नटेरन, लटेरी, भीकमगांव,पंधाना, सरदारपु, झाबुआ, अलीराजपुर, उदयगढ़, जोबट, सेंधवा, चाचौड़ा, बमोरी,शिवपुरी में होंगे चुनाव।
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के कलेक्टर को जारी किया आदेश।कार्यक्रम अनुसार तैयारी करने को कहा।
mp panchayat election2022:बनाया गया राज्य निर्वाचन आयोग में नियंत्रण कक्ष,नम्बर हुआ जारी
देखें आदेश-
पंचायत चुनाव में नहीं होगा EVM का यूज
नगरीय निकायों के चुनाव में EVM, त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव में मतपत्र और मतपेटियों का उपयोग किया जाएगा। EVM की संख्या सीमित है, इसलिए पंचायतों का चुनाव EVM से करवाने पर 3 महीने से अधिक समय लगेगा, इसलिए मतपेटियों के माध्यम से पंचायतों का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।
पार्षद चुनेंगे महापौर
मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनाव उसी सिस्टम से होंगे, जैसा कमलनाथ चाहते थे। महापौर-अध्यक्ष के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। यानी नगर निगमों में महापौर – नगर पालिकाओं के अध्यक्षों को पार्षद चुनेंगे। इसे लेकर बैठक में चर्चा हुई। बता दें कि दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के वक्त भी महापौर और निकाय अध्यक्ष ऐसे ही चुने जाते थे।
कलेक्टर्स को आयुक्त ने ये निर्देश भी दिए
-नवीन प्रावधानों के अनुरूप पार्षदों के निर्वाचन व्यय के लेखा का संधारण व्यवस्थित रूप से कराएं।
-रिजर्व EVM सुरक्षित तरीके से निर्धारित जगह रखवाएं।
-कलेक्टर्स चुनाव सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा कर लें।
-मतदान पेटी का मेंटेनेंस करवा लें। मतपत्र मुद्रण के लिए सभी तैयारियां पहले से कर ली जाएं।
मतगणना स्थल समय पर निर्धारित करें
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने कहा कि रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति कर सूचित करें। जिम्मेदार अधिकारियों से मतदान केन्द्रों का सत्यापन कराएं। जरूरत पड़ने पर उनकी मरम्मत करवा लें। राजनैतिक दलों के साथ समय-समय पर बैठक करें। मतगणना स्थल समय पर निर्धारित कर लिए जाएं। जिला, नगरीय निकाय व ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग के लिए मास्टर ट्रेनर्स का चयन कर लें।
PANCHAYAT CHUNAV-ये भी पढ़े-लिंक पर क्लिक करें
panchayat chunav big breaking:तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव 2022,राज्य निर्वाचन आयोग का आदेश जारी
mp panchayat election2022:शुरू हुई EVM मशीनों चेकिंग,इस तारीख को खत्म होगी जांच
mp panchayat chunav big breaking: पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सचिव राकेश सिंह का बड़ा बयान
MP PANCHAYAT CHUNAV:कांग्रेस ने नियुक्त किए पंचायत चुनाव के संभागीय प्रभारी,देखें पूरी लिस्ट
mp panchayat chunav 2022:पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की सचिव से अहम बैठक