भोपाल। शहर की 11 स्कूलों में धमकी भरे मेल भेजने Mp School Bomb Breaking News वाले व्यक्ति को बैंगलुरू पुलिस ने mp breaking तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी और बैंगलुरू की स्कूलों को तमिलनाडु से धमकी भरा मेल भेजा गया था। आपको बता दें फिलहाल आरोपी से बेंगलुरु पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके बाद भोपाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर राजधानी लाएगी। गौरतलब है कि 13 मई को शहर की करीब 11 स्कूलों में धमकी भरा मेल भेजा था। तो वहीं 8 अप्रैल को बेंगलुरु और कोयंबटूर के स्कूलों को भी इसने धमकी भरे मेल भेजे थे।