कवर्धा : छत्तीसगढ़(cg) के कवर्धा से खबर आई है। यहां झमाझम बारिश के साथ जमकर ओले गिरे हैं।बताया जा रहा है कि ओले गिरने से टमाटर, सब्जी की फसल खराब हुई है।वहीं इस बेमौसम बरसात से गर्मी में फौरी तौर पर राहत तो मिली है।लेकिन मौसम जानकारों का कहना है कि इस बारिश के बाद ऊमस के साथ तापमान बढ़ेगा और गर्मी में बढ़ोत्तरी होगी। cg weather update
देखें विजुअल्स-
वनांचल क्षेत्रों की बात करें तो इन स्थानों पर सप्ताह भर पहले जमकर बारिश भी हुई थी। वहीं, मौसम को देखकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बार मानसून समय से पहले आने के आसार दिखाई दे रहे हैं। हम आपको बता दें कि भोरमदेव मार्ग बारिश होने के चलते दर्शन के लिए पहुंचे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भोरमदेव मंदिर में जिले सहित अन्य जिले के लोग भी पहुंचे हुए थे। फिलहाल ग्रामीणों की सजगता से बाधित मार्ग को सुगम बनाया गया और आवागमन अब प्रारंभ हो चुका है। साथ ही तेज बारिश के कारण सड़क के आसपास के गड्ढे पानी से सरोबार दिखाई दिए।cg weather update
रायपुर में हो सकती है बारिश
अभी-अभी राजधानी रायपुर से खबर आई है कि यहां भी थोड़ी देर में बारिश हो सकती है।बताया जा रहा है कि काले बादलों ने राजधानी को ढक लिया है।