bhopal-RAIPUR: इस समय महंगाई की मार चारो ओर देखी जा सकती है।ऐसे में खाने की थाली भी महंगी हो जाए तो चौंकिए मत क्योंकि ऐसा हो चुका है।दरअसल भोपल और रायपुर में टमाटर के दामों में भारी बढ़त देखी जा रही है बताया जा रहा है कि,फुटकर मार्केट्स में 40 रुपये के आसपास बिकने वाले टमाटर के दाम दोगुने हो गए हैं और प्रति किलो 80 से 100 रुपये तक पहुंच गया है।
भोपाल का हाल
भोपाल में टमाटर की कीमत 80से100 रुपए पहुंच चुकी है। स्थानीय लोगों से बात करने पर उन्होंने कहा कि हमारी कमर टूट चुकी है पहले हम 1 किलो टमाटर लेते थे अब 250 ग्राम से ही काम चला लेते हैं।
देखें वीडियो-
रायपुर का हाल
इधर सब्जी व्यापारी टमाटर के दाम बढ़ने की वजह भीषण गर्मी में आवक कम होना बता रहे हैं।वहीं अगर थोक व्यापारियों की बात की जाए तो उनका कहना है गर्मी की वजह से टमाटर खराब हो रहे हैं।इसलिए टमाटर का दाम बढ़ गया है।वहीं जब संवाददाता द्वारा ग्राहकों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि टमाटर का रेट बढ़ जाने से हमारे जेब खर्च में बढ़त हुई है वैसे भी महंगाई से हमारी कमर टूट चुकी है ।tomato price huge hike
आवक कम होने और गर्मी के चलते बढ़े दाम
कुछ महीने पहले प्याज ने बस्तर वासियों को रुलाया था और इसकी कीमत 100 से 120 रुपये प्रति किलो हो गई थी और उसके बाद अब बाजार में सबसे ज्यादा टमाटर महंगी बिक रही है । पिछले कुछ दिनों से लगातार टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं, वर्तमान में थोक में टमाटर की कीमत 70 रुपये प्रति किलो हो गई और चिल्हर में 80 रु से 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है ।बताया जा रहा है कि मांग के हिसाब से आपूर्ति में कमी होने के चलते इसके दाम में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है और जिस तरह से इसकी आवक में कमी देखी जा रही है उसके मुताबिक आने वाले दिनों में इसके दाम और बढ़ सकते हैं और उसके बाद मध्यम वर्ग और गरीब परिवारों के रसोई से टमाटर पूरी तरह से गायब ही होने वाला है ।tomato price huge hike