Super Sheshnag : भारतीय रेलवे अपनी उपलब्धियों के लिए अलग पहचान बनाए हुए है। रेलवे द्वारा पहले ‘शेषनाग’ चलाई थी इसके बाद अब रेलवे ने ‘सुपर शेषनाग’ (Super Sheshnag) ट्रेन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गुजरी, तो हर कोई हैरान था। क्योंकि रेलवे की इस सुपर शेषनाग मालगाड़ी (Super Sheshnag) में बोगियों का काफिला देखा गया जो रेलवे के इतिहास में पहली बार हुआ। सुपर शेषनाग मालगाड़ी (Super Sheshnag) के बोगियों का काफिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था।
4 मालगाड़ियों को जोडकर निकला काफिला
दरअसल, भारतीय रेलवे ने देश की सबसे लंबी सुपर शेषनाग (Super Sheshnag) मालगाड़ी तैयार की है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन के बिलासपुर डिवीजन ने हाल ही में इसे चलाया था। सुपर शेषनाग (Super Sheshnag) मालगाड़ी के तौर पर 4 मालगाड़ियों को एक साथ आपस में जोड़कर चलाया गया था। जिसका कुल वजन 20906 टन रहा। सुपर शेषनाग (Super Sheshnag) में चार मालगाड़ियों की कुल 237 बोगियों को जोड़ा गया था जो करीब 2.5 किलोमीटर के आसपास रहा।
गाड़ी का ना सुपर वासुकी
दरअसल इस गाड़ी का नाम सुपर वासुकी (Super Sheshnag) है, जो कोरबा से रवाना होकर बिलासपुर होते हुए रायपुर रेल मंडल से गुजरी। सुपर वासुकी (Super Sheshnag) गाड़ी को चार मालगाड़ियों को जोड़कर बनाया गया है जो कोयले से भरी हुई थी। रायपुर रेल मंडल द्वारा बनाई गई सुपर शेषनाग (Super Sheshnag) रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों से गुजरी, तो लोग हैरान रह गये। कई लोगों ने तो कहा कि आज तक इतनी लंबी ट्रेन नहीं देखी थी। यह गाड़ी कोरबा से 12 बजे रवाना होकर रायपुर से लगभग 19.10 बजे गुजरी। सभी गाड़ियों में कोयला लदा हुआ था। इतनी लंबी मालगाड़ी में करीब 187 वेगन एवं 4 लोकोमोटिव 4 गार्ड डिब्बे शामिल थे।
रेल मंत्री ने की रेलवे की तारीफ
सुपर शेषनाग (Super Sheshnag) ट्रेन भारतीय रेलवे नेटवर्क पर चलने वाली अब तक की सबसे लंबी ट्रेन है। इसमें कुल 4 इंजन लगे हैं। इस उपलब्धि पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा, भारतीय रेलवे क्षमता उपयोग को अधिकतम करने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनें चला रहा है।
Indian Railways is running long haul trains to maximise the capacity utilisation. pic.twitter.com/9UuwULsxlJ
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) May 17, 2022