नई दिल्ली। आज कल ऑनलाइन शापिंग (Online Shopping) का ट्रेंड जोरों पर है और ऐसे में अगर Best 5 Website For Online Shopping मेकअप प्रोडक्ट mackup product की बात हो ऐसे में आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। अगर आप भी ब्यूटी प्रोडक्ट (Makeup & Beauty Product) ऑनलाइन खरीदते हैं तो ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं टॉप 5 बेवसाइट्स। जहां पर जाकर आपके घर बैठे ही ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
ये हैं पांच वेबसाइट्स —
Purplle वेबसाइट पर आपको मिलेंगे शानदार ऑफर —
अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग पसंद करते हैं तो आपको बता दें इसके लिए आप पर्पल वेबसाइट पर जाकर एक बार जरूर विजिट करें। आपको बता दें मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए ये सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट्स में से एक है। जहां लोरियल, मेबेललाइन, लक्मे, लोटस जैसे ब्रांड पर शानदार छूट के साथ खरीदारी की जा सकती है। इतना ही नहीं इस वेबसाइट पर आप बेहद कम से कम कीमत में सैलून या स्पा के लिए बुकिंग कर घर बैठै पार्लर का लाभ उठा सकते हैं।
बेहतर प्रोडक्ट के लिए Nykaa —
अगर आप सेल का इंतजार करके प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं। तो आपको बता दें इसके लिए नायका एक अच्छा विकल्प है। यहां पर आप इम्पोर्टेड मेकअप प्रोडक्ट भी खरीद सकते हैं। आपको बता दें फाल्गुनी नायर ने वर्ष 2012 में नायका की शुरुआत की थी।
Amazon ऑनलाइन स्टोर
डिस्काउंट पर प्रोडक्ट खरीदने के लिए अमेजन से बेस्ट विकल्प कोई हो ही नहीं सकता। इस लिस्ट में सबसे उपर इसका नाम आता है। यहां आपको इम्पोर्टेड ब्रांड आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे।
इंटरनेशनल ब्रांड के लिए Flipkart —
वैसे तो फ्लिपकार्ट पर हर चीज खरीदी जा सकती है। लेकिन जब मेकअप प्रोडक्ट की बात आती है तो इसके लिए फ्लिप कार्ट से अच्छा विकल्प कोई हो नहीं सकता। आपको बता दें अगर आप इंटरनेशनल ब्रांड यूज करते हैं तो इसके लिए फ्लिपकार्ट बेस्ट विकल्प है। इसकी स्थापना सचिन और बिन्नी बंसल ने 2007 में की थी। इसमें आपको मेबेलिन, फेसेस, लैक्मे, लोरियल और कैट वॉन डी, अनास्तासिया बेवर्ली हिल्स और कलरपॉप जैसे इंटरनेशनल ब्रांड आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे।
Fab bag भी है अच्छा विकल्प —
जब मेकअप प्रोडक्ट की बात आती है तब फैब बैग का नाम भी आता है। यहां आपको विभिन्न प्रकार के ब्रांड के स्किन, ब्यूटी और हेयर केयर प्रोडक्ट मिल जाएंगे।