Gyanvapi Mosque Survey Report: उत्तरप्रदेश में वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जहां पर बीते दिन परिसर में सर्वे की कार्रवाई पूरी हुई वहीं पर आज 17 मई को इलाहाबाद कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी जानी है लेकिन इसमें अब एक और दो दिन का समय लग सकता है।
कोर्ट कमिश्नर ने नहीं की तैयार रिपोर्ट
यहां पर ज्ञानवापी मस्जिद रिपोर्ट सर्वे पर असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि, हमारी रिपोर्ट 50% तक तैयार हो गई है। रिपोर्ट पूरी तैयार नहीं है इसलिए आज कोर्ट में प्रस्तुत नहीं कर पाएंगे। हम कोर्ट में एप्लिकेशन देकर समय की मांग करेंगे। 2-3 दिन का समय मांगेंगे। इसके अलावा ज्ञानवापी सर्वे पर न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष सहायक आयुक्त एडवोकेट विशाल सिंह ने कहा कि, मैंने अपनी रिपोर्ट तैयार कर दी है। समय के अंतर्गत रिपोर्ट को कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा। अगर देरी होती है तो देखा जाएगा।
हिंदू पक्ष पहुंचा कोर्ट
आपको बताते चलें कि, यह मसला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। जहां पर बीते दिन शिवलिंग मिलने के दावे के बाद सर्वे के खिलाफ मसाजिद कमेटी ने याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट में आज 1 बजे इस पर सुनवाई होगी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ इस मामले को देखेगी।