उत्तरप्रदेश : (Rampur Groom Bride) उत्तरप्रदेश के रामपुर शाहबाद में हुई एक शादी (Rampur Groom Bride) इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां ढाई फिट की दुल्हन तहसीन (Tehseen Rehan wedding) को आखिरकार अपना हमसफर मिल ही गया। तहसीन का निकाह (Rampur Groom Bride) साढ़े तीन फिट के दूल्हे के साथ हो गया। इन अनोखी शादी (Rampur Groom Bride) को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने दोनों को आशीर्वाद दिया साथ ही खुशहाल जीनव की कामना भी की। नगर के मोहल्ला फर्राशान निवासी नबील खां की बेटी 29 वर्षीय तहसीन (Tehseen Rehan wedding) की हाइट बेहद कम है, उसकी हाइट करीब ढाई फिट है। इसके कारण तहसीन की शादी (Rampur Groom Bride) नहीं हो पा रही थी। परिजन रिश्ता ढूंढ-ढूंढकर परेशन हो चुके थे। लेकिन तहसीन के किस्मत में उसका हमसफर लिखा था।
खबरों के अनुसार कुछ मीहने पहले संभल जिले से तहसीन के लिए एक रिश्ता (Rampur Groom Bride) आ गया। दूल्हे की हाइट भी तहसीन से महज कुछ ही बड़ी थी। परिजनों के मुताबिक दूल्हे की हाइट साढ़े तीन फिट है और वह भी लंबे समय से दुल्हन की तलाश में था। जब तहसीन को उसकी हाइट का दुल्हा मिला तो दोनों पक्षों में सहमति बन गई और झटपट रिश्ता (Rampur Groom Bride) कर दिया। दोनों का बड़ी धूमधाम के साथ निकाह पढ़ा गया। शाहबाद स्थित एक मैरिज हॉल में ढाई फिट की दुल्हन और संभल के रहने वाले साढ़े तीन फिट के दूल्हे की शादी (Rampur Groom Bride) हुई।
अनोखी शादी की हो रही चर्चा
रामपुर के शाहाबाद इलाके में इस तरह की अनोखी शादी (Rampur Groom Bride) लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गई। सोशल मीडिया पर भी लोग दुहे को बधाई दे रहे है। संभल निवासी दूल्हे मोहम्मद रेहान (Tehseen Rehan wedding) का कहना है कि में शादी (Rampur Groom Bride) के लिए काफी दिनों से इंतजार कर रहा था, उनकी पत्नी एक फिट छोटी है। रेहान ने बताया कि लोग उनको बहुत मुबारकबाद दे रहे है।