भोपाल। भोपाल में बीते दो—तीन दिनों से चल Bhopal Kolar Water Supply रही कोलार में जलापूर्ति को लेकर लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल कोलार जलापूर्ति अब नए पाइप लाइन से आरंभ हो चुकी है। जिसमें आज सुबह और कल शाम को भी अनेक जगह सप्लाई की गई। आपको बता दें इसके पहले कहीं—कहीं मिट्टी वाला पानी मिलने की शिकायत लोगों द्वारा की जा रही थी। पाइप लाइन शुरू होने के बाद शाम तक पानी सप्लाई होने की उम्मी जताई जा रही है।
60 घंटे के पहले ही कि सप्लाई
आपको बता दें बीते 60 घंटों से कोलार क्षेत्र में पानी की सप्लाई बंद है। जिसे लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद प्रज्ञा ठाकुर और शिवराजसिंह चौहान ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी। आपको बता दें कहीं कहीं मिट्टी वाला पानी मिलने की शिकायत आ रही थी।
क्या कहना है निगम कमिश्नर का —
आपको बता दें पानी की समस्या को लेकर भोपाल नगर निगम कमिश्नर के.वी.एस. चौधरी का कहना है कि सोमवार को सुबह कई जगह पानी की सप्लाई की गई है। साथ ही जहां सप्लाई नहीं हो पाई है वहां शाम तक पानी आने की उम्मीद है। एक दो दिन में पानी सही आने लगेगा।