CG Weather updateरायपुर में लगातार एक हफ्ते से गर्मी(Weather update) बढ़ रही थी। गर्मी से परेशान लोगों कल शाम रविवार को मौसम का रुख बदला और तेज हवाओं के साथ प्रदेश में कही-कही बारिश हुई तो कही ओले गिरे। मौसम में अचानक तेज हवाओं के साथ रुख बदला। जिससे लोगों को अपने घरों से निकलने पर मजबूर कर दिया और अपने किमती वस्तुएं को अंदर करने का सुरक्षित करने का मौके मिल गया। जिसके बाद लोगों ने बारिश के पानी का लुफ्त उठाया।
पूरी खबर पढ़े
देश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच रायपुर में कल शाम रविवार को मौसम का रुख बदला और तेज हवाओं के साथ प्रदेश में बारिश का प्रभाव पूरे में रहा। वही आपको बताते चले की हवाओँ के साथ हल्कि धीमी बारिश में सरायपाली की ओर से शुरु हुई। यहां शाम को हल्कि बारिश हुई। इसके अलावा बारिश का प्रभाव पूरे में रहा। महासमुंद के पिथौरा से लगा बुंदली में बारिश के साथ-साथ हल्के छोटे-छोटे ओले देखने को मिले। गांव के लोगों ने ओले को उठाने का भी प्रयास किया। इतना ही नही लोगों ने अपने घरो और गलियों में बर्तन रख ओले को एकत्रित करने की कोशिश करते रहे। वही ओले का आकार छोटे होने की वजह से ज्यादा देर तक रही नही और पिघलकर पानी में बदल गया। कई जगहों पर लगे होर्डिंग पर टंगे पोस्टर, बेनर हवा में उड़ गए। फट गए। यही नहीं कई जगहों पर शादी आयोजन के पंडाल भी उड़ गए।